logo

जम्मू-कश्मीर के बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़, 2 जवान शहीद और 5 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर 

news141.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

जम्मू कश्मीर के बारामूला और किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ मुठभेड की सूचना है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है। किश्तववाड़ में मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद हो गये हैं वहीं बारामुला में 3 आतंकी भी ढेर हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बारामूला में सुरक्षाकर्मियों ने 3 आतंकी मार गिराए हैं। अधिकारिक खबरों में कहा गया है कि आतंकवादियों ने हमला करने के लिए ड्रोन की मदद ली है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जवाबी कार्रवाई में बारामूला में सुरक्षाकर्मियों ने 3 आतंकी मार गिराए हैं। 

गौरतलब है कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया। मिली खबर के मुताबिक शुक्रवार देर रात उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके के चक टापर क्रीरी में गोलीबारी शुरू हुई थी। वहीं, एक अलग मुठभेड़ में सेना की राइजिंग स्टार कोर इकाई के जवानों ने शुक्रवार को कठुआ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया था।


 

Tags - Encounter Baramulla Kishtwar Jammu Kashmir soldiers martyred  National News