द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ शिकंजा कसा है। ED की टीम ने चैतन्य के 15 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
चैतन्य पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई
बता दें कि ED द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, शराब घोटाले की जांच के दौरान चैतन्य बघेल का नाम सामने आया था। ऐसे में सुबह-सुबह हुई छापेमारी से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है।क्या है आरोप
वहीं, ED इस मामले में पहले भी कई अहम कदम उठा चुकी है। पिछले साल ही ED ने शराब घोटाले से जुड़े कई आरोपियों की 205.49 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। इस मामले में आरोप है कि 2017 में स्थापित CSMCL (छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के तहत शराब की खरीद और बिक्री में नियमों की अनदेखी की गई। सरकार बदलने के बाद, यह सिंडिकेट के हाथों का खिलौना बन गई थी, जहां उन्हें बड़े कमीशन के बदले टेंडर दिए जा रहे थे। सिंडिकेट ने इसमें भारी मुनाफा कमाया। इसमें आरोप है कि इसमें राजनीतिक दलों का भी हिस्सा था।