द फॉलोअप डेस्क
आप सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में ईडी ने आज सुबह छापेमारी की थी। जिसके बाद उन्हें पूछताछ किया जा रहा था। 10 घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है। ईडी अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के यहां पर भी छापेमारी की गई है।
आखिर क्या है शराब नीति घोटाला?
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 लागू की थी। इस शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितता की शिकायतें आईं जिसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। इसके साथ ही दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, नई शराब नीति को बाद में इसे बनाने और इसके कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों के बीच रद्द कर दिया गया था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N