द फॉलोअप डेस्क
मंगलवार सुबह नेपाल, तिब्बत और भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्यर सकेल पर 7.1 मापी गई। इसका असर भारत के बिहार, सिक्कम, असम और उत्तर बंगाल के कई हिस्सों में देखा गया। भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था, जो जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। तिब्बत में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।
भारत में यहां महसूस हुए झटके
भारत में सुबह 6:35:16 बजे 7.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में हुआ। यहां लोगों को सुबह झटके महसूस हुए। बिहार के कई हिस्सों में धरती हिली। असम और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, झारखंड में भी सुबह करीब 6.40 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।