logo

रफ्तार में थी बस और ड्राइवर को आ गया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

NI.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कर्नाटक के बेंगलुरु में कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां BMTC का एक ड्राइवर हर रोज की तरह ही अपनी ड्यूटी पर था। वह यात्रियों को बस से लेकर जा रहा था। इसी बीच 6 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे बस चलाने के दौरान ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इस समय बस नेलमंगला से दसनपुरा की ओर जा रही थी। 
इसी वक्त अचानक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। ड्राइवर की उम्र 40 साल बताई जा रही है,जिनका नाम किरण कुमार था। हार्ट अटैक आने के बाद ड्राइवर का कंट्रोल बस से छूट गया। ऐसे में बस एक दूसरी BMTC बस से जा टकराई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।कंडक्टर ने बचाई लोगों की जान
बता दें कि हादसे के दौरान बस के कंडक्टर ओबलेश ने वक्त रहते बस का नियंत्रण अपने हाथों में लिया और बस को रोका। इससे बस सवार यात्रियों की जान बच गई। इसके बाद कंडक्टर ओबलेश ड्राइवर को लेकर नजदीकी अस्पताल गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी होने के कारण ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने उन्हें मृत करार दे दिया। 

वहीं, इस हादसे में कंडक्टर की सूझबूझ ने यात्रियों की जान बचाई और बस को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। जानकारी हो BMTC  ने ड्राइवर की मौत पर शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही समर्थन और मुआवजा देने की बात भी कही है।
 

Tags - Heart attack Bus accident BMTC Bengaluru Karnataka National News