logo

सोते मजदूरों के शेड पर रेत गिराकर ड्राइवर फरार, दबने के कारण 5 की मौत; 2 रेस्कयू

78oio98.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महाराष्ट्र के जालना से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार को एक निर्माण स्थल के पास 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना का कारण यहां पर बने श्रमिकों के अस्थायी शेड पर ट्रक से गिराई रेत है। इसके नीचे दबने के कारण वहां सो रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में पुल परियोजना स्थल की है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।

शेड पर ही गिरा दिया रेत
घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सभी मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे। इसी बीच चालक रेत से भरा टिपर ट्रक लेकर निर्माण स्थल पर पहुंचा। यहां उसने सोते मजदूरों को नहीं देखा और अनजाने में शेड पर ही पूरी रेत गिरा दी। इससे मजदूर रेत के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई।आरोपी चालक फरार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,चालक ने जैसे ही शेड पर रेत गिराया। रेत के भार से शेड ढह गया, इसे देखकर ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं, इस घटना में मलबे में दबी एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी ड्राइवर का पता लगाने में जुट गई है। 

वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले 3 मृतकों की पहचान सिल्लोड तहसील के गोलेगांव के रहने वाले 60 वर्षीय गणेश धनवाई और उनके 16 वर्षीय बेटे भूषण धनवाई और जाफराबाद तहसील के पद्मावती के रहने वाले 20 वर्षीय सुनील सपकाल के रूप में की गई है। वहीं, 2 अन्य मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

Tags - Maharashtra Buried under Sand 5 Died National News Latest News Breaking News