logo

अयोध्या राम मंदिर के पुजारियों के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का है निर्णय

Ayodhya_Ram_Mandir.jpg

द फॉलोअप डेस्क
यूपी के अयोध्या में स्थित भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में पूजा कराने वाले पंडितों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। रामलला के पुजारी अब पीतांबरी धारण कर उनकी नित्य पूजा-अर्चना करेंगे। बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। अब पुजारी पीली चौबंदी और सफेद धोती धारण करेंगे। यह ड्रेस कोड 25 दिसंबर से लागू कर दिया गया है। ट्रस्ट की ओर से सभी पुजारियों को दो-दो सेट ड्रेस भी उपलब्ध करवाई गई है।मंदिर में कार्यरत हैं कुल 14 पुजारी
जानकारी हो कि राम मंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास समेत कुल 14 पुजारी कार्यरत हैं। पुजारियों के मल्टीमीडिया फोन इस्तेमाल करने पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। सभी पुजारियों के लिए अब ड्रेसकोड भी लागू कर दिया गया है। 25 दिसंबर के पहले तक पुजारियों के लिए ड्रेसकोड अनिवार्य नहीं था, इस दौरान पुजारी अलग-अलग कपड़े में आते थे। बता दें कि राम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए 14 पुजारियों की ड्यूटी 7-7 पुजारियों को दो ग्रुप में बांटकर लगाई गई है।दो पाली में लगाई गई है 7-7 पुजारियों की ड्यूटी
राम मंदिर में सुबह की पाली के लिए 7 और दोपहर से लेकर शाम तक की पाली के लिए 7 पुजारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी पुजारियों को राम मंदिर के अलावा कुबेर टीला स्थित शिवालय और हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करनी होती है। जानकारी हो कि राममंदिर ट्रस्ट के इस कदम से राम मंदिर के पुजारियों की पहचान आसान हो जाएगी। इस दौरान पुजारियों के ड्रेस कोड के रूप में चौबंदी, धोती, कुर्ता और सिर पर पीले रंग की पगड़ी निर्धारित की गई है।

Tags - Ayodhya Ram temple Dress code for Priests Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust UP News National  News