logo

बाइक पार्क करने के विवाद में धनबाद के वैज्ञानिक को पंजाब में पीट-पीटकर मार डाला

deadbodyyyy.jpg

धनबाद 
पंजाब के मोहाली में एक पार्किंग विवाद के चलते 39 वर्षीय युवा वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अभिषेक मूल रूप से झारखंड के धनबाद के निवासी थे। यह घटना बेहद शर्मनाक है कि महज एक बाइक पार्क करने के विवाद में उनके पड़ोसी ने उन्हें बेरहमी से पीट दिया, जिससे उनकी जान चली गई। डॉ. अभिषेक अपने परिवार के साथ मोहाली के सेक्टर 67 में रहते थे और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) में कार्यरत थे।


मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जब अभिषेक अपने कार्यालय से लौटे और अपनी बाइक पार्क की, तो पड़ोसी मोंटी सहित अन्य लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई और आरोपियों ने अभिषेक को जमीन पर पटककर बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। अभिषेक अपने वृद्ध माता-पिता के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। उनके परिवार ने पड़ोसी मोंटी पर ही हमले का आरोप लगाया है।


डॉ. अभिषेक एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक थे और स्विट्जरलैंड में भी काम कर चुके थे। स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया था। हाल ही में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था, और वह डायलिसिस पर थे। उनकी बहनों में से एक ने उन्हें किडनी दान की थी। अभिषेक के कई शोधपत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। अक्टूबर 2020 में उन्होंने IISER मोहाली में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के रूप में कार्यभार संभाला था।
डॉ. अभिषेक के भाई स्वयं स्वर्ण ने बताया कि वे अपने माता-पिता के साथ किराए के फ्लैट में रहते थे, जबकि उनके पैतृक आवास कतरास (धनबाद) में फिलहाल कोई नहीं रहता। इस घटना के बाद परिवार शोक में डूबा हुआ है और न्याय की मांग कर रहा है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest