logo

पूजा करते समय दानपेटी में गलती से गिरा भक्त का iPhone, पुजारियों ने वापस करने से किया इनकार 

daan.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्रीकंदस्वामी मंदिर में एक अनोखी घटना सामने आई है। पूजा के दौरान एक भक्त का आईफोन गलती से मंदिर की दान पेटी (हुंडी) में गिर गया। जब उसने मंदिर के अधिकारियों से अपना फोन वापस करने का अनुरोध किया, तो इसे यह कहकर ठुकरा दिया गया कि हुंडी में गिरी या डाली गई चीजें भगवान को अर्पित मानी जाती हैं और उन्हें लौटाना मंदिर के नियमों के खिलाफ है।

अधिकारियों ने फोन वापस देने से किया इनकार
यह घटना शुक्रवार को हुई, जब दिनेश नाम का व्यक्ति पूजा करने मंदिर गया था। पूजा के दौरान उसका आईफोन गलती से हुंडी में गिर गया। दिनेश ने अधिकारियों से संपर्क कर फोन वापस करने की गुजारिश की। हालांकि, अधिकारियों ने फोन को हुंडी में पाया, लेकिन उसे लौटाने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने यह जरूर कहा कि दिनेश को फोन से डेटा निकालने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन इसके बाद फोन वापस हुंडी में डालना होगा। दिनेश ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

मामला मंत्री तक पहुंचा
मामला राज्य के मानव संसाधन और सीई मंत्री पीके शेखर बाबू तक पहुंचा। उन्होंने कहा, "हुंडी में जमा हर चीज भगवान के खाते में मानी जाती है, चाहे वह गलती से गिरी हो या जानबूझकर डाली गई हो। मंदिर के नियमों के तहत हुंडी से कोई चीज वापस नहीं की जा सकती।" मंत्री ने यह भी कहा कि वह अधिकारियों से चर्चा करेंगे कि ऐसी स्थिति में भक्तों को मुआवजा देने की कोई प्रक्रिया शुरू की जा सकती है या नहीं। फिलहाल, इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।


 

Tags - National News National Latest News National Hindi News Tamil Nadu iPhone Temple