logo

शेयर बाजार में मजबूत बिकवाली के बावजूद निवेशकों को लगा 24.69 लाख करोड़ रुपये का चूना, ऐसे हुआ नुकसान 

stock00131.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

शेयर बाजार में मजबूत बिकवाली के बावजूद निवेशकों को लगा 24.69 लाख करोड़ रुपये का चूना, ऐसे हुआ नुकसान 
शेयर बाजार में पिछले 4 दिन से जारी तगड़ी बिकवाली के बीच निवेशकों को कुल 24.69 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 1,048.90 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।

इसके साथ ही चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,869.1 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इस तरह बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 24,69,243.3 करोड़ रुपये घटकर 4,17,05,906.74 करोड़ रुपये (4.82 लाख करोड़ डॉलर) पर आ गया। अकेले सोमवार को ही निवेशकों की पूंजी में 12.61 लाख करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई।


एक अन्य खबर के मुताबिक देश से होने वाले आयात की मात्रा निर्यात से कहीं अधिक होने और वैश्विक बाजार में अनिश्चितताएं कायम रहने के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आने से घरेलू निर्यातकों का लाभ सीमित हो रहा है। विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी है। कमजोर रुपया आमतौर पर वैश्विक बाजारों में भारतीय वस्तुओं को सस्ता बनाकर निर्यात प्रतिस्पर्धा को बढ़ाता है, लेकिन कुछ कारक संभावित लाभ को सीमित कर रहे हैं।


 

Tags - stock market Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News ।ive Country News Breaking