logo

CORONA RETURN :  दिल्ली में 23 और गाज़ियाबाद में 4 नए केस, अस्पताल अलर्ट पर

corona38.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस एक बार फिर से पाँव पसारता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23 नए केस सामने आए हैं जबकि गाज़ियाबाद में 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इस नए उभार को देखते हुए दिल्ली और गाज़ियाबाद के स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और सोर्स ऑफ इंफेक्शन की जांच की जा रही है। मंत्री ने आश्वस्त किया कि किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है जिसमें ऑक्सीजन, दवाओं, बेड और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


गाज़ियाबाद में ट्रांस-हिंडन क्षेत्र से चार मामले मिले हैं, जिनमें तीन होम आइसोलेशन में हैं जबकि एक महिला निजी अस्पताल में भर्ती है। संक्रमितों में एक 18 वर्षीय युवती भी शामिल है, जिसे 18 मई से बुखार और खांसी की शिकायत थी। इसके अलावा, बेंगलुरु से लौटे एक बुजुर्ग दंपत्ति भी पॉजिटिव पाए गए हैं। चौथा केस वैशाली की 37 वर्षीय महिला का है जिसे कोविड जैसे लक्षण महसूस हुए थे।
गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में सर्वे शुरू किया है ताकि हाल के दिनों में बुखार या कोरोना जैसे लक्षणों वाले लोगों की पहचान की जा सके। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest News Big NewsCOVID