logo

कनाडा : फिल्म काली विवाद आयोजकों ने जताया खेद, अब नहीं होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

kaali_poster.jpg

डेस्क:
भारत से लेकर विदेशों तक फिल्म काली पर विवाद के बाद अब आयोजकों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने पर खेद जताया है। आयोजकों ने फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर और वीडियो पर हुए बवाल के बाद यह तय किया है कि अब फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी। टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि इस फिल्म ने संवेदनशीलता पैदा की है और इस समय पर इसे फिर से दिखाने की कोई योजना नहीं है।


 भारतीय उच्चायोग ने कनाडाई अधिकारियों से की थी अपील
विवादों से घिर चुकी फिल्म काली आगा खां म्यूजियम में ‘अंडर द टेंट’ प्रोजेक्ट के तहत दिखाई जानी थी। जिसका आयोजन टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी ने किया था। हिंदू देवी-देवताओं की बेअदबी के इस मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर देश से लेकर विदेश में गुस्सा दर्ज़ किया गया है।  इस पूरे मामले पर भारत के उच्चायोग ने भी आयोजकों से चिंता ज़ाहिर की थी।  ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने कनाडाई अधिकारियों से अपील की थी कि आपत्तिजनक सामग्री को वापस लिया जाए। इसके बाद आगा खां म्यूजियम ने एक बयान जारी कर कहा कि इस संग्रहालय को इस बात का गहरा खेद है कि ‘अंडर द टेंट’ के 18 लघु वीडियो में से एक और इसके साथ सोशल मीडिया पोस्ट में अनजाने में हिंदुओं और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों की भावनायें  आहत किया हुई हैं।


यूनिवर्सिटी ने कहा - हम समानता, विविधता और समावेश के लिए प्रतिबद्ध
यूनिवर्सिटी ने कहा कि हम इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने ये भी कहा कि हम समानता, विविधता और समावेश के लिए प्रतिबद्ध हैं। जबकि साथ ही हमारे समाज में विश्वासों और दृष्टिकोण की विविधता का भी हम सम्मान करते हैं। भारत में इस फिल्म के पोस्टर को लेकर खासी आपत्ती दर्ज़ की है।