logo

रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद गहराया, संसद में भी उठा मुद्दा

gterg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। उनका नाम हाल ही में एक यूट्यूब शो में पेरेंट्स को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चर्चा में आया। इस टिप्पणी के बाद उनका मामला संसद में भी तूल पकड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईटी मामलों की संसदीय समिति उन्हें समन भेज सकती है। समिति ने उन्हें इस विवाद पर सवाल-जवाब के लिए बुलाने का फैसला किया है।

रणवीर ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी
रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें 'इंडिया गॉट लेटेंट' नामक शो के लिए जाना जाता है, पर देशभर में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा कि वह अपनी बातों का बचाव नहीं करना चाहते, क्योंकि जो उन्होंने कहा वह गलत था और उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था।

टिप्पणी पर राजनीति गर्म 
हालांकि, इस मामले पर राजनीति गर्मा गई है। बता दें कि राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस शो की आलोचना करते हुए कहा कि कमेटी के नाम पर इस तरह की अश्लील सामग्री को समाज में नहीं फैलाया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि रणवीर इलाहाबादिया के पास लाखों फॉलोअर हैं और अगर किसी को कोई प्लेटफॉर्म मिलता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए। NCW ने की शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग
जानकारी हो कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस शो पर चिंता जताई है और इसे प्रतिबंधित करने की मांग की है। NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील की है। उनका कहना है कि इस तरह की सामग्री को इंटरनेट पर अपलोड करने और स्ट्रीमिंग करने पर रोक लगनी चाहिए।

लाखों और करोड़ों में हैं रणवीर के फॉलोअर्स
जानकारी हो कि रणवीर के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। उनके ‘एक्स’ पर 6 लाख, इंस्टाग्राम पर 45 लाख और यूट्यूब पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इस विवाद के बाद सिने वर्कर्स असोसिएशन ने भी इस शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मालूम हो कि शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी तीखी आलोचना हुई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। इसके बाद मंगलवार को पुलिस की टीम रणवीर के घर भी पहुंची थी।

Tags - Social Media Influencer Ranveer Allahabadia Objectionable Comment India Got Latent National News Latest News Breaking News