डेस्क:
केरल की वायनाड सीट से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऑफिस में हमला हुआ है। आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस ने हमले के लिए केरल की वामपंथी सरकार और एसएफ़आई कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदार बताया है। साथ ही कहा कि केरल की सरकार गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर हमले की निंदा की
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है। आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने हाथों में झंडे पकड़े हुए हैं और वे पीछे दीवार से चढ़कर ऑफिस के अंदर जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमले में 80-100 लोग शामिल थे। मौके पर से पुलिस ने SFI के 8 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
वी. डी. सतीसन ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया
विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला अराजकता और गुंडागर्दी को दिखाता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वायनाड में राहुल गांधी के सांसद कार्यालय पर एसएफआई के गुंडों का भयावह हमला। यह अराजकता और गुंडागर्दी है। माकपा संगठित माफिया में बदल गई है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।