logo

जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयान पर CM नीतीश ने मांगी माफी, कहा- मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि......

nitish_kumar_4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जनसंख्या नियंत्रण पर सदन में नीतीश कुमार के आपत्तिजनक बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है। तीसरे दिन सदन की कार्यवाही ही हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्ष सीएम पर लगातार हमला कर रही है। वहीं सदन में सीएम नीतीश ने अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने अपने द्वारा दिए बयान पर मांफी मांगते हुए कहा कि 'मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। मैं अपनी खुद निंदा करता हूं। मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि दुख भी प्रकट करता हूं। सीएम ने आगे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। मेरा मकसद सिर्फ शिक्षा के बाद जनसंख्या वृद्धि में आ रहे परिवर्तन को बताना था।' 'मैं माफी मांगता हूं। मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं।

क्या था सीएम का बयान
दरअसल, मंगलवार को बिहार विधानसभा के सदन में नीतीश कुमार ने अजीबो-गरीब बयान दिया। जिसे सुन सदन में अजीब-सा महौल हो गया। जहां पुरुष विधायक मुंह दाब कर हंसने लगे वहीं महिलाएं सिर झुकाकर बैठी रही।  सीएम ने जनसंख्या नियंत्रण को समझाते हुए कहा कि  "हम चाहते हैं लड़की पढ़ाई करे। जब शादी होगा लड़का-लड़की में, तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में करता है ना... तो उसी में और (बच्चा) पैदा हो जाता है। और लड़की पढ़ लेती है तो उसको मालूम रहेगा कि ऊ (पति) करेगा ठीक है, लेकिन अंतिम में भीतर मत घुसाओ, उसको बाहर कर दो। तो उसी वजह से संख्या घट रही है।