नई दिल्ली
सीएम चंपाई सोरेन इस समय दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली में आज उन्होंने बन रहे झारखंड भवन का अवलोकन किया। बता दें कि दिल्ली के केंद्र बिंदु कनाट प्लेस में बन रहे नए झारखंड भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अभी झारखंड भवन वसंत विहार में अवस्थित है। नए भवन को केंद्र में होने से सभी लोगो के लिए सुगमता बढ़ जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत समय से झारखंड भवन को दिल्ली के केंद्र में होने की आवश्यकता थी। अब ये आवश्यता पूरी हो रही है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा भवन
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि नया झारखंड भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। चंपाई ने कहा, हमें आशा है कि जल्द ही इसको क्रियान्वित किया जाएगा। कहा कि हेमंत सोरेन के समय में ही झारखंड भवन के निर्माण को गति मिली थी। ये भवन उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इस अवसर पर झारखंड के मुख्य स्थानिक आयुक्त के श्रीनिवासन और झारखंड भवन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।