डेस्क:
राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल नाम के शख्स की हत्या गला काट कर की गई थी। गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी पुलिस ने अच्छा काम किया। गिरफ्तारआरोपी के अंतर्राष्ट्रीय लिंक मिले हैं। एनआईए मामले की जांच कर रही है। हम चाहेंगे कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट का हिस्सा बने। एनआईए 1 महीने के भीतर दोषियों को सजा दिलाये।
Our police did a good job; arrested accused & found international links, which is why NIA came into the picture... We'll appeal to take this case via fast track. We want NIA to be time-bound & punish the guilty within a month. We'll cooperate with them: Rajasthan CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/2kXn6OKc70
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 30, 2022
कन्हैयालाल के परिवार ने मांगी सुरक्षा
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दिवंगत कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से बात की। मुख्यमंत्री ने हमारी आर्थिक मदद की है। उन्होंने मुझे सरकारी नौकरी का आश्वासन भी दिया है। मुख्यमंत्री हमारा सहयोग कर रहे हैं, हम भी उनका सहयोग करेंगे। यश ने कहा कि हमने सुरक्षा की मांग की है। मेरे पिता को सुरक्षा नहीं दी गई लेकिन अब ये हमें मुहैया कराया जाना चाहिए। हमें इसका आश्वासन भी दिया गया है। दोषियों को मौत की सजा से कम कुछ नहीं मिलना चाहिये।
We have demanded security. My father was not provided security but we should be provided. We have been assured of the same. The culprits should not be given anything less than a death sentence: Yash, son of Kanhaiya Lal who was beheaded on June 28 by two men in Udaipur, Rajasthan pic.twitter.com/9JmmVpfQON
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 30, 2022
28 जून को हुई थी कन्हैयालाय की हत्या
दरअसल, 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में दो अपराधियों ने कन्हैयालाल नाम के टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने कथित तौर पर नुपूर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट शेयर करने से नाराज होकर कन्हैयालाल की हत्या कर दी। उसी शाम पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है जिसमें आतंकी पहलु सामने आया है।