logo

छत्तीसगढ़  : PWD ने पत्रकार हत्या मामले में गिरफ्तार ठेकेदार का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया

mukesh5.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या मामले में PWD ने गिरफ्तार आरोपी ठेकेदार का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है।  बता दें कि 'बस्तर जंक्शन' नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर, जो एक राष्ट्रीय चैनल से भी जुड़े हुए थे, वो 1 जनवरी की रात से लापता थे। लेकिन 3 जनवरी की रात उनका शव बेहद बुरी हालत में एक ठेकेदार के कंपाउंड में बने सेप्टिक टैंक से मिला था। पत्रकारों का कहना था कि मृतक मुकेश ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट की थी। इसी वजह से शायद उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है। 
बेरहमी से की गई पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या
घटना के संबंध में बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। साथ ही एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, घटना को लेकर पुलिस की एक टीम दिल्ली भी रवाना की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सेप्टिक टैंक से मिले शव की तस्वीरें भी सामने आयी हैं। लेकिन ये इतनी वीभत्स हैं कि उन्हें दिखाया नहीं जा सकता। इनमें नजर आ रहा है कि मुकेश के सिर पर गहरी चोट के है, जिससे साफ पता चल रहा है कि उनकी हत्या निर्मम तरीके से की गयी है।

Tags - Chhattisgarh National News National News Update National News live Country News Breaking News latest News Big News