द फॉलोअप डेस्कः
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने समन जारी कर 16 अप्रैल को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। रविवार सुबह 11 बजे उनको सीबीआई के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। केजरीवाल से सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी। बता दें कि इस मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। सीबीआई ने उनको 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। मनीष सिसोदिया के बैंक अकाउंट तक खंगाल लिए गये हैं। इधर एजेंसी का कहना है कि शराब घोटाला में उनकी जांच काफी बढ़ी है। हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि उनके तरफ से कोई शराब नीति घोटाला नहीं हुआ है बल्कि उससे राजस्व कहीं ना कहीं बढ़ा है।