logo

कैरियर- SBI ने जूनियर एसोसिएट के 13 हजार पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुआ आवेदन

sbi4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवा वर्ग के लिए एक बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि आज से जूनियर एसोसिएट (SBI JA Recruitment) के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो रहे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI  की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SBI ने 13,735 जूनियर एसोसिएट (JA) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फरवरी 2025 के माह में प्रीलिम्स का एग्जाम और मार्च या अप्रैल 2025 में मेन एग्जाम देना हो सकता है।

क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही इंटेग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी IDD पास करने की तारीख 31 दिसंबर, 2024 या उससे पहले की हो।इसके अलावा, ऐसे लोग जो अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं। वो भी इस शर्त पर अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं कि अगर वो अनंतिम रूप से चयनित होते हैं, तो उन्हें 31 दिसंबर 2024 या उससे पहले ग्रेजुएशन एग्जाम पास करने का प्रमाण देना होगा।

ये होगी आयु सीमा
जानकारी होगी कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आयु सीमा का होना पड़ेगा। बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2024 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।

क्या होगी आवेदन की फीस
बता दें कि इस दौरान SBI के JA पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के आवेदकों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान नहीं करना होगा। 

Tags - SBI JA Recruitment JA Recruitment State Bank of India Government Job Sarkari Naukari Career News