logo

उपचुनाव का हाल : धीमी शुरुआत के बाद वोटरों की लगी कतार, UP में पुलिस पर पथराव 

VOTERS.jpg

 द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड और महाराष्ट्रे के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मिली खबर के मुताबिक बुधवार को शुरुआती चार घंटे में 20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि उत्तर प्रदेश के मीरापुर में एक गांव में पथराव की घटना की सूचना मिली और पुलिसकर्मियों पर मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के आरोप लगे। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की धीमी शुरुआत के बाद इसने गति पकड़ी और पूर्वाह्न 11 बजे तक 20 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
निर्वाचन आयोग के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद में 12.56 प्रतिशत, कटेहरी में 24.28 प्रतिशत, खैर में 19.18 प्रतिशत, कुंदरकी में 28.54 प्रतिशत, करहल में 20.71 प्रतिशत, मझवां में 20.41 प्रतिशत, मीरापुर में 26.18 प्रतिशत, फूलपुर में 17.68 प्रतिशत, सीसामऊ में 15.91 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान ककरोली गांव में दो समूहों के बीच टकराव के बाद पुलिस पर पथराव की घटना सामने आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। सिंह ने कहा, ‘‘स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।’’ यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टकराव का कारण क्या था। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार मोहम्मद अरशद ने संवाददाताओं को बताया कि ककरोली क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम रहा।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस मतदाताओं को परेशान कर रही है। उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दे रही है। वे लोगों से दुश्मन की तरह व्यवहार कर रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘यह जनता का चुनाव नहीं है, यह सरकार का चुनाव है।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है। सपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। सपा अध्यक्ष ने उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर मतदाताओं के कथित दमन का तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह किया।

Tags - Assembly Elections Elections Election News Assembly Election Breaking News