अमृतसर:
पंजाब के अमृतसर सेक्टर स्थित धनो कलां गांव में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन बरामद किया है। काले रंग के इस ड्रोन में मेड इन चाइना लिखा है। ड्रोन में मॉडल-डीजेआई मैट्रिक्स-300 लिखा था। फिलहाल उस संदिग्ध ड्रोन की जांच की जा रही है। आशंका जाहिर की जा रही है कि सीमापार से पाकिस्तानी सेना या फिर आतंकवादियों ने रेकी के इरादे से ड्रोन को इधर भेजा होगा।
बीएसएफ जवानों ने सुनी थी आवाज
सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दिन के तकरीबन सवा 1 बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने अमृतसर सेक्टर के धनोकलां गांव में क्वाडकॉरप्टर ड्रोन की आवाज सुनी। इसे ट्रैक किया तो काले रंग का ड्रोन दिखा। सुरक्षाबल के जवानों ने इसे लक्ष्य कर फायरिंग की। फायरिंग की वजह से ड्रोन नीचे आ गिरा। जवानों ने इसे कब्जे में ले लिया।
Today at about 1:15 am, BSF troops shot down a Quadcopter, “Made in China”, Model-DJI Matrice - 300” near Dhanoe Kalan, Amritsar sector. They had heard buzzing sound of a suspected flying object/drone entering from Pakistan into Indian territory in the area. pic.twitter.com/k4y7vuEA5Q
— ANI (@ANI) April 29, 2022
इलाके की सघन तलाशी ली गई
बीएसएफ ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों को तत्काल सूचना दी गई। पूरे इलाके की सघन तलाशी ली गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमाक्षेत्र में ऐसी हरकतें की जा चुकी हैं। कभी हथियार तो कभी ड्रोन को भारतीय सीमा में भेजा गया है।