द फॉलोअप डेस्कः
यूपी के झांसी में बारात आने के चंद घंटे पहले दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल शादी से पहले एक युवती तैयार होने ब्यूटी पार्लर गई थी। जब वह ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही थी, इसी दौरान एक युवक बाइक से वहां आया और तमंचे से युवती को गोली मारकर भाग गया। गोली लगने से युवती घायल हो गई। उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि दतिया के ग्राम बरगांय निवासी राजू अहिरवार की बेटी काजल की शादी झांसी के चिरगांव में तय हो गई थी। रविवार को शादी थी। इसके लिए सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित हरकिशन महाविद्यालय के पास एक वैंक्वेट हॉल को परिजनों ने बुक किया था। वर व वधू पक्ष के लोग तैयारियों में जुटे थे। विवाह घर में मेहमानों की भीड़ थी और सभी भोजन करने एवं शादी की अन्य तैयारियों में जुटे थे। खुशियों का माहौल था। बारात आने में थोड़ा समय था। इसलिए काजल अपनी सहेलियों के साथ तैयार होने के लिए विवाहघर के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर में चली गई।
रात लगभग 9.30 बजे एक युवक बाइक से आया। उसके हाथ में तमंचा था। उसने ब्यूटी पार्लर के दरवाजे का कांच तोड़ा। युवक को देख काजल घबरा गई। वह कुछ बोल पाती, इससे पहले ही युवक ने तमंचे से उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह घायल होकर गिर पड़ी। गोली चलने से वहां मौजूद युवतियों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और काजल को घायलावस्था में मेडिकल कॉलिज ले गए। वहां उसकी मौत हो गई।
गोली चलाने के बाद आरोपी फरार हो गया। बताया गया कि गोली चलाने वाला युवक काजल का प्रेमी था। वह नहीं चाहता था कि उसकी शादी कहीं और हो, इसलिए उसने यह कदम उठाया। सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार का कहना है कि घायल युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलिज भेजा गया। वहां उसकी मौत हो गई। आरोपी युवती के गांव का रहने वाला है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।