logo

दिल्ली में 27 साल बाद बनेगी भाजपा की सरकार! पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल

554654.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है, लेकिन रुझानों में NDA गठबंधन को बहुमत मिल रही है। इससे भारतीय जनता पार्टी के लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि अब तक बीजेपी ने 70 में से 25 सीटें जीत ली हैं और 23 सीटों पर पार्टी की बढ़त बरकरार है। ऐसे में भाजपा करीब 27 साल बाद राजधानी दिल्ली में सरकार बनाती नजर आ रही है।बता दें कि इस चुनाव में हॉट सीट माने जा रहे नई दिल्ली और जंगपुरा सीट से भी आम आदमी पार्टी का पत्ता साफ हो गया है। इन दोनों सीटों पर आप के दिग्गज क्रमश: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हराते हुए भाजपा नेताओं ने अपनी जीत का परचम लहराया है। हालांकि, कुछ सीटों पर नतीजे आने अभी बाकी है। लेकिन अभी से दिल्ली में भाजपा कार्यालय के बाहर का नजर शानदार दिख रहा है। कार्यकर्ता और समर्थक जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। 

Tags - Delhi Assembly Elections Election News BJP Government Formation Celebration Party Office National News Latest News Breaking News