द फॉलोअप डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (BJP)आज अपना 43वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है। पीएम ने कहा कि जब लक्ष्मण जी पर संकट आया था,तब हनुमान जी पूरा पर्वती उठा कर ले आए। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लेने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है। करते रहना है और करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 80 करोड लोगों को बिना भेदभाव मुफ्त राशन मिलना सामाजिक न्याय का प्रतिबिंब है। बता दें कि आज ही के दिन 43 साल पहले 1980 में भाजपा का गठन हुआ था। आज के दिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसके साथ ही वह देश में सबसे अधिक सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है।
कैन डू एटीट्यूड और संकल्पशक्ति हर प्रकार की सफलता में बहुत बड़ी भूमिका
पीएम ने आगे कहा कि जब हनुमानजी को राक्षसों का सामना करना पड़ा तो वो कठोर हो गए। जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद, कानून-व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है मां भारती को मुक्त कराने के लिए। हनुमानजी का पूरा जीवन देखें तो उनके भीतर का कैन डू एटीट्यूड और संकल्पशक्ति हर प्रकार की सफलता में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है। कौन सो काज कठिन जग माही, जो नहिं होइ तात तुम पाई। ऐसा कोई भी काम नहीं है, जो हनुमान नहीं कर सकते।
PM Shri @narendramodi addresses Party karyakartas on BJP's 44th Foundation Day. #BJPSthapnaDiwas https://t.co/1bxgbdduJj
— BJP (@BJP4India) April 6, 2023
पार्टी कार्यकर्ताओं को दी बधाई
पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। मां भारती की सेवा में समर्पित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। भाजपा की स्थापना दिवस को लेकर आज तक जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को संवारा उन्हें मैं आज सिर झुका कर प्रणाम करता हूं। बता दें कि पीएम ने पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुबह दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी का ध्वजारोहण किया। वहीं लखनऊ में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT