द फॉलोअप डेस्कः
महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त बड़ी हलचल हो रही है। एनसीपी के नेता अजीत पवार समेत 18 विधायक राजभवन पहुंच गए हैं। शिंदे सरकार में अजित पवार के मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है। राजभवन जाने से पहले मुंबई स्थित अजित पवार के सरकारी आवास में एनसीपी की बैठक हुई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर बात हुई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। अब ऐसे में शरद पवार की पार्टी टूट के कगार पर हैं। आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो कयास लगाए जा रहे हैं कि अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस भी इस वक्त राजभवन में मौजूद हैं। गौरतलब है कि अजीत पवार पार्टी में बड़े नेता थे। जानकारी के मुताबिक अब से थोड़ी ही देर में वह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जाता है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में काम करने का अवसर नहीं दिए जाने के बाद अजित असंतुष्ट थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT