logo

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ को बड़ा झटका, 7 विधायकों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

54654.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक, चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने आप का दामन छोड़ते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 

जानकारी हो कि पार्टी से इस्तीफा देने वालों में त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा और बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपने पत्र में कहा कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी। आज उस विचारधारा से पार्टी पूरी तरह भटक चुकी है। पार्टी की ऐसी दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है। मिली जानकारी के अनुसार, पालम विधायक भावना गौड़ ने अपने इस्तीफे में कहा है कि मेरा पार्टी से विश्वास पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।वहीं, महरौली विधायक नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे की घोषणा की है। नरेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि ईमानदारी की राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। लेकिन पार्टी में आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। 
इसके साथ ही कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल ने अपने इस्तीफे को लेकर लिखा है कि मेरा ‘आप’ से भरोसा पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इसी कारण से मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

आप को केवल बाबा साहब की फोटो चाहिए 
इसी तरह त्रिलोकपुरी विधायक रोहित मेहरौलिया ने भी एक्स पर अपना इस्तीफा देते हुए लिखा कि जिन्हें बाबासाहब आंबेडकर की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं। ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़त्म। रोहित ने आगे लिखा है कि मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। इसके साथ ही जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने इस्तीफा देते हुए कहा कि पार्टी करप्शन और भाई-भतीजावाद का एक कटोरा बन गई है, इसने अपनी नैतिक दिशा को खो दिया है।

Tags - Delhi Assembly Elections AAP Party 7 MLAs Resigned National News Latest News Breaking News