डेस्क:
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्नारा लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध देशभर जारी है। इसे लेकर कई संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। झारखंड में बंद के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो। पुलिस और जिला प्रशासन इसलिए भी चौकन्ना है क्योंकि देश के कई राज्यों में अग्निपथ के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान व्यापक पैमाने पर हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ हुई है। दुकान, वाहन और ट्रेनों में आग लगाई गई है।
कांग्रेस पार्टी आज देशभर में प्रदर्शन करेंगे
बता दें कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां भी इस बंद का समर्थन कर रही हैं। कांग्रेस ने घोषणा की है कि इस योजना के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह आंदोलन किया। कांग्रेस के सत्याग्रह में प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता जंतर-मंतर पर अग्निपथ विरोधी तख्तियां लेकर बैठे थे। सत्याग्रह में प्रियंका गांधी ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं को मार डालेगी, सेना को खत्म कर देगी।
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम
इसी बंदी के बीच दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गयी है। यही स्थिति चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर पर देखी गयी है। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के कारण यहां जमा लगी है। वहीं भारत बंद और ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी को लेकर दिल्ली के मान सिंह रोड में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दिया गया है।
#WATCH | Massive traffic snarl on the Sarhaul border at Delhi-Gurugram expressway as Delhi Police begins checking of vehicles in wake of #BharatBandh against #AgnipathScheme, called by some organisations. pic.twitter.com/QPYtguMKV1
— ANI (@ANI) June 20, 2022
बिहार,झारखंड समेत कई जिलों में स्कूल बंद
भारत बंद को लेकर बिहार, झारखंड समेत कई जिलों में सरकारी,गैर सरकारी स्कूलों और कॉलेज को बंद रखा गया है। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता ने बताया कि बंद को देखते 20 जून को भारत बंद के मद्देनजर राज्य के सभी बंद रहेंगे। उन्होंने यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया है। वही बिहार, यूपी में भी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही बिहार में सीएम के जनता दरबार को भी कैंसिल करने को फैसला लिया गया है।
बिहार में 350 ट्रेनें कैंसिल
बिहार में 20 जिलों में इंटरनेट सेवा आज तीसरे भी ठप है। इनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा है। वहीं भारत बंद को लेकर रेलवे ने 350 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।
पश्चिम बंगाल में जनजीवन सामान्य
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बंदी को कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। लोग सड़को पर घूम रहे हैं। स्कूल-कॉलेज सुचारू रूप से चल रहे है साथ ही सरकारी कार्यलय भी खुले है लेकिन बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।