द फॉलोअप डेस्क:
आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में दिल्ली से तेलांगना तक छापेमारी की। 12 अक्टूबर से अब तक आईटी विभाग ने दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलांगना में 55 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा। ठेकेदारों और रियल स्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी में आईटी ने 94 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की है। इस दौरान 8 करोड़ रुपये मूल्य की ज्वेलरी और 30 लग्जरी घड़ियां भी मिली है। बरामद कुल संपत्ति का मूल्य 102 करोड़ रुपये है।
कुल 102 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद
इस मसल पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए सीबीडीटी ने बताया कि 12 अक्टूबर से छापेमारी के दौरान 94 करोड़ रुपये नगद मिले। अलग-अलग ठिकानों पर कुल 102 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। सीबीडीटी ने बताया कि एक वेतनभोगी कर्मचारी के पास से 30 लग्जरी विदेशी कलाई घड़ियों का कलेक्शन बरामद किया गया है। बता दें कि मामले में सियासत भी हो रही है। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ी है।
आरोपियों पर टैक्स चोरी का लगाया है आरोप
बता दें कि छापेमारी में ना केवल नकदी और ज्वेलरी बल्कि डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। आईटी का कहनना है कि टैक्स चोरी हुई। ठेकेदारों ने फर्जी खरीददारी दिखाई और अपनी आय को कम करके दिखाया। नकली रसीद भी मिले हैं।