द फॉलोअप डेस्क
गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के संगबरिया गांव में बड़ा हादसा हो गया। पाराडाइज पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी एक बस पलट गई, जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायलों को मेराल सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
आक्रोशित अभिभावकों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना के बाद गुस्साए अभिभावकों ने मृत बच्चे का शव सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दी। लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है और हालात काबू में रखने की कोशिश की जा रही है।
वहीं गढ़वा सिविल सर्जन ने बताया कि दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हुई है और 7 से 8 बच्चे घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है और कुछ बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों और अभिभावकों को झकझोर कर रख दिया है। लोग स्कूल प्रशासन और बस संचालन में हुई लापरवाही की जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।