द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारतीय सेना का एक वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 3 जवानों की शहादत हो गयी। यह हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर बैटरी छस्मा के पास हुआ। हादसे की तस्वीरें बेहर दर्दनाक हैं। खाई में वाहन के टूटे हुए हिस्से, सैनिकों का सामान और दस्तावेज इधर-उधर बिखरे पड़े हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सेना का काफिला उधमपुर से श्रीनगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा करीब 11:30 बजे हुआ। ट्रक में 3 जवान मौजूद थे। तीनों की पहचान सुरजीत कुमार, अमित कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। हादसे के बाद सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।