द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। यहां जिले के सुंदरबनी इलाके में आतंकवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे हुई, जब सेना की गाड़ी सुंदरबनी मल्ला रोड स्थित फहल गांव के पास से गुजर रही थी। बताया गया कि जैसे ही गाड़ी पानी टंकी के पास पहुंची, घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने जंगल से सेना की गाड़ी पर 4-5 राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। फिर इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सेना के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है। साथ ही ऑपरेशन जारी रहने की जानकारी दी है। यह हमला एलओसी के नजदीक उस इलाके में हुआ, जहां आतंकवादी पहले से छिपे हुए थे। सुरक्षा बलों की तत्परता और जवाबी कार्रवाई से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक आतंकवादी पकड़े नहीं जाते।