दिल्ली:
भारत के नए थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सीमा पर हालात सामान्य हैं। यथास्थिति बरकरार है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सेना प्रमुख ने कहा कि हमारे सैनिक सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर तैनात हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि हम किसी भी परिस्थति में दुश्मन को यथास्थिति में बदलाव या सीमाक्षेत्र को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देंगे।
The process of talks between India & China is ongoing. We believe this is the way forward. We are confident that as we continue to talk with the other side we will find a resolution to the ongoing issues: Army Chief General Manoj Pande to ANI on the India-China border issue pic.twitter.com/2kIzaXoUPB
— ANI (@ANI) May 1, 2022
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति सामान्य
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर फिलहाल स्थिति सामान्य है। दुश्मन की तरफ से यथास्थिति को बलपूर्वक बदलने की कोशिश की गई। उकसाने वाली कार्रवाई की गई लेकिन मुझे लगता है कि हमारे जवानों ने इसका पर्याप्त जवाब दिया है। जनरल मनोज पांडे ने कहा कि यदि हमारी तैयारियों की बात की जाए तो हमने उन क्षेत्रों में अतिरिक्त उपकरण और सैनिकों की तैनाती की है। बुनियादी ढांचा का निर्माण भी किया गया है।
भारत-चीन के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी
सेना प्रमुख ने कहा कि हमारा ध्यान सीमा पर लॉजिस्टिक और ऑपरेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचा के विकास पर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बीच भारत और चीन के बीच बातचीत की प्रक्रिया भी जारी है। हमें विश्वास है कि इससे समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सामने वाले पक्ष के साथ वार्ता की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, मुद्दों को समाधान निकल आएगा।
भारत और चीन के बीच लंबे समय से गतिरोध
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एतिहासिक गतिरोध है। मई 2020 में ये गतिरोध बढ़ गया था। चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमाक्षेत्र में घुसने की कोशिश की। यथास्थिति का उल्लंघन किया।
इसी बीच 15 जून 2020 को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में मेजर सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। चीनी सैनिकों को भी काफी नुकसान पहुंचा, हालांकि चीन ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने मारे गए जवानों की संख्या का खुलासा नहीं किया।