logo

चलती कार के शीशे में मासूम का गला फंसा, मौत

ीाबो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
उत्तरप्रदेश के बलिया में कार की शीशे में गला फंसने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चा कार की पीछे वाली सीट पर मां की गोद में बैठा था। चलती कार से बाहर झांकने लगा। बच्चे के पैर से कार के विंडो का बटन दब गया। कार का शीशा अचानक ऊपर उठा और बच्चे का गला शीशे से दब गया। मां ने देखते ही शीशा नीचे किया। बच्चे को गोद में उठाया, लेकिन बच्चे की गर्दन झूल गई थी। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला जिले से 60 किमी दूर बेल्थरा रोड का है। परिजनों ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया और सोमवार शाम को ही उसे दफना दिया।


मां रंभा ने बताया- बेटे से विंडो में लगे शीशे का बटन दब गया। शीशा तेजी से ऊपर की तरफ चढ़ा और रेयांश का गला दब गया। मैंने तुरंत कार का शीशा नीचे किया, लेकिन बेटा बेहोश हो गया। कई बार आवाज दी, लेकिन वह नहीं बोला। तुरंत उसे बेल्थरा रोड के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टर ने उसे मऊ रेफर कर दिया, मऊ में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेरा इकलौता बेटा मेरे सामने ही चला गया, मैं कुछ नहीं कर सकी।