logo

ड्रग्स के लिए आठवीं कक्षा के छात्र ने कर दी सहपाठी की हत्या, यहां हुई शर्मनाक घटना 

drug0013.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 
नवी मुंबई के पेन इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। ड्रग्स यानी नशे की लत ने दो किशोरों की जिंदगी को ऐसा मोड़ दिया, जहां एक का अंत मौत पर हुआ और दूसरा सुधार गृह पहुंच गया। मामला 15 वर्षीय लड़के द्वारा अपने 14 साल के सहपाठी की हत्या का है। दोनों आठवीं कक्षा के छात्र थे, लेकिन स्कूल जाने के बजाय नशे की दुनिया में खो गए थे। पेन पुलिस के मुताबिक, यह घटना नशे के लिए पैसे जुटाने को लेकर हुए झगड़े के कारण हुई।

घटना का खौफनाक दिन
दोनों किशोरों के बीच पैसे को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि 15 वर्षीय आरोपी ने गुस्से में आकर किसी भारी वस्तु से अपने सहपाठी के सिर पर वार कर दिया। सिर पर चोट इतनी गंभीर थी कि 14 वर्षीय लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए आरोपी ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गया।

पेन पुलिस ने इस जघन्य अपराध की गुत्थी सुलझाने के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मृतक के चार दोस्तों से पूछताछ की। जांच में यह सामने आया कि दोनों किशोर स्कूल से नियमित रूप से गैरहाजिर रहते थे और नशीले पदार्थों का सेवन करते थे। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Tags - Drugs Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News ।ive Country News Breaking