logo

बड़ी खबर : अजित पवार बने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, मंत्री पद की ली शपथ

sarad_pawar.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। एनसीपी के नेता अजित पवार को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है। उन्होंने शपथ ग्रहण कर ली है। इस दौरान राजभवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवणीस मौजूद थे। बता दें कि शरद पवार समेत 18 विधायक राजभवन पहुंच गए हैं। राजभवन जाने से पहले मुंबई स्थित अजीत पवार के सरकारी आवास में एनसीपी की बैठक हुई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर बात हुई।  गौरतलब है कि अजित पवार पार्टी NCP के बड़े नेता थे।  

4 नेताओं ने ली शपथ

अजित पवार 9 विधायकों छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ के साथ राजभवन पहुंचे थे। इनमें से 4... भुजबल, दिलीप पाटिल, हसन मुश्रीफ और धनंजय मुंडे को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जानकारी के अनुसार पटना में विपक्षी एकता बैठक में मंच साझा करने और राहुल गांधी के साथ सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से नाराज थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT