logo

तिरुपति के बाद अब तमिलनाडु में श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार, दर्शन कर रहे 4 की सड़क दुर्घटना में मौत 

DDA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

तमिलनाडु के रानीपेट में बृहस्पतिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कर्नाटक रोडवेज की एक बस, जिसमें 55 यात्री सवार थे, बेंगलुरु की ओर जा रही थी।
बताया गया है कि बस ने एक लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी विपरीत दिशा से आ रहे सब्जी से लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद लॉरी ने भी पीछे से बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 4 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक, मृतकों में अधिकांश यात्री कर्नाटक के कोलार जिले के निवासी थे, जो चेन्नई के पास एक मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Tags - National News National News Update National News live Country News Breaking News latest