logo

इस्तीफा देने के बाद बोले केजरीवाल- मेरे पास दिल्ली में रहने के लिए घर नहीं, जल्दी ही CM आवास खाली कर दूंगा

Screenshot_2024-09-22_133309.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे जल्दी ही सीएम आवास खाली कर देंगे। साथ ही कहा, हालांकि उनके पास दिल्ली में रहने के लिए घर नहीं है। आप नेता ने कहा, मैंने अपनी जिंदगी में केवल इज्जत कमाई है। आज जब मैंने इस्तीफा दिया है, कुछ दिन में मैं मुख्यमंत्री आवास खाली कर दूंगा, आज दिल्ली में मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है। मैंने दस साल में केवल आपका आशीर्वाद कमाया है।


अरविंद केजरीवाल ने एक मुलाकात में मीडिया से कहा, "मोदी जी ने हमारे ऊपर देश का सबसे कठोर कानून लगाया, PMLA कानून। इसमें बेल भी नहीं मिलती। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हम सभी को बेल दे दी। मैं इस दाग के साथ नहीं जी सकता। काम करना तो दूर की बात, मैं इस दाग के साथ जी भी नहीं सकता।"

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि मैं भ्रष्टाचार करने नहीं आया था, मुझे सत्ता का लालच, CM की कुर्सी की भूख नहीं है। मैं पैसे कमाने नहीं आया, पैसे कमाने होते तो मैं इनकम टैक्स की नौकरी करता था, उसमें करोड़ो रुपए कमा लेता बल्कि हम तो देश के लिए आए थे।


 

Tags - resigning Arvind Kejriwal house Delhi National News National News Update National News live