logo

फ्लाइट्स और स्कूलों  के बाद अब RBI को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में भेजा गया मेल 

rbi2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देश में लगातार सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों को मिल रही धमकी का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रही है। फ्लाइट्स, रेलवे स्टेशन और स्कूलों के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि धमकी भेजने वालों के निशाने पर अब पूरे देश के सभी बैंकों के संचालक भारतीय रिजर्व बैंक पर है।

मिली जानकारी के अनुसार, RBI के गवर्नर के मेल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इस मेल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने रूसी भाषा में मेल भेजा है। यह ई-मेल गवर्नर को गुरुवार दोपहर में भेजा गया था। हालांकि, इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह हुई। फिलहाल, धमकी भरा मेल आने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गयी है। इसे लेकर RBI के ऑफिस के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। साथ ही पुलिस ने MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में धमकी भरा मेल भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।पिछले महीने भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले भी नवंबर में RBI को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस वक्त धमकी देने वाले ने RBI के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर धमकी दी थी। यह कॉल सुबह लगभग 10 बजे किया गया था। धमकी देने वाले शख्स ने कहा था कि वह लश्कर-ए-तैयबा का CEO है। इसके बाद उसने यह पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गयी है कहकर फोन रख दिया था।

Tags - Bomb Threat Reserve Bank of India Governor RBI Threatening E-mail Russian Language Mumbai Police on Alert