logo

नशेबाज पति से तंग आकर पत्नी ने टांगी से की हत्या, शव को सेप्टिक टैंक में छिपाया; 3 दिन बाद खुद किया कबूल 

tangi1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव में घरेलू कलह ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजान दिया। गांव के गरिहारा टोला में रहने वाली ललिता देवी ने अपने पति बुधन उरांव की हत्या कर दी और शव को घर के पास बने पुराने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि बुधन उरांव शराब का आदी था और नशे की हालत में अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी से तंग आकर ललिता देवी ने पहले पति को दांत से काटा और फिर घर में रखी टांगी से गर्दन पर वार कर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद ललिता ने शव को छिपाने के लिए उसे पुराने शौचालय की टंकी में डाल दिया। घटना के 3 दिन बाद जब उसका मन बोझिल हो उठा, तो उसने खुद ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

सूचना मिलते ही पांकी इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दंडाधिकारी की मौजूदगी में टंकी से शव को बाहर निकाला। मृतक के गले पर गहरे जख्म मिले। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल टांगी भी बरमाद कर ली और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया। 


 

Tags - Jharkhand News Palamu News Palamu Hindi News Palamu Latest News Palamu Crime