logo

आप की हार के बाद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो संदेश, कहा- जनता का फैसला सर माथे पर

ाीैा.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। इसी बीच भाजपा ने 70 में से 42 सीटों पर जीत हासिल करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही भाजपा 27 सालों के वनवास के बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आ रही है। ऐसे में अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। इसे लेकर केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें वो यह कहते नजर आ रहे हैं कि जनता का फैसला सर माथे पर है। हम पूरी विनम्रता से अपनी हार स्वीकार करते हैं। मैं बीजेपी को बधाई देता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है वो उन उम्मीदों को पूरा करेंगे। 

केजरीवाल ने वीडियो संदेश में आगे कहा कि जनता ने हमें 10 सालों तक जो मौका दिया उसमें हमने काफी काम करने की कोशिश की। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की कोशिश की है। हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

Tags - Delhi Assembly Elections Election Result AAP’s Defeat Arvind Kejriwal Video Message National News Latest News Breaking News