logo

बसंत पंचमी से पहले महाकुम्भ में प्रशासन अलर्ट, सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वनवे

MAHAKUMBH.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 बसंत पंचमी के स्नान पर्व से पहले प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के मुताबिक, 2 फरवरी को 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके थे। वहीं, मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है और भारी भीड़ की वजह से किसी भी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। शनिवार को महाकुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी चूक की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए।
बसंत पंचमी पर स्नान का पुण्य प्राप्त करने की इच्छा से श्रद्धालु एक बार फिर महाकुंभ में उमड़ रहे हैं। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद से प्रशासन और पुलिस दोनों सतर्क हो गए हैं। संगम पहुंचकर घाट के किनारे रुकने वाले श्रद्धालुओं को लगातार वहां से हटा दिया जा रहा है। सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया जा रहा है। हादसे के दौरान यह सामने आया था कि होडिंग एरिया में बड़ी संख्या में लोग रुके और सोए थे, जिसके कारण प्रशासन अब इस बार पूरी तरह सतर्क है और श्रद्धालुओं को रुकने या सोने की इजाजत नहीं दी जा रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।
बसंत पंचमी स्नान पर्व पर आने वाली संभावित भारी भीड़ को देखते हुए शनिवार रात से सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वनवे व्यवस्था लागू कर दी गई है, जो 2 से 5 फरवरी तक लागू रहेगी। दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी और यहां से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। यात्रियों को प्रयाग स्टेशन से गाड़ियां मिलेंगी।
प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए केवल सिटी साइड से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि सिविल लाइंस साइड से यात्रियों की निकासी की जाएगी। इसी तरह प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयाग, फाफामऊ और सूबेदारगंज स्टेशनों पर भी यात्रियों के लिए एक ओर से प्रवेश और दूसरी ओर से निकासी की व्यवस्था लागू की गई है। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और नैनी स्टेशन पर अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष रंग-कोड वाले आश्रय स्थल बनाए गए हैं।
 

Tags - MAHAKUMBHBASANTPANCHMISAHISNANLATESTNEWSKUMBHSPECIALSTATION