logo

उपलब्धि : अभिषेक और ज्योति की जोड़ी ने विश्व कप तीरंदाजी स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

Abhishek.jpg

डेस्क:
अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की जोड़ी ने विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में फ्रांस के अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। कंपाउंड मिश्रित टीम ने तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए फ्रांस की जोड़ी जीन बौल्च और 48 वर्षीय ओलंपिक पदक विजेता सोफी डोडेमोंट करे को करीबी मुकाबले में 152-149 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।


भारत का कंपाउंड मिश्रित टीम में विश्व कप का पहला स्वर्ण
इस स्वर्ण पदक के साथ ही भारत ने विश्व कप के इस चरण में अपने पदक का खाता खोला। वह व्यक्तिगत सेमीफाइनल में बीजिंग ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता फ्रांस की दिग्गज सोफी से भिड़ेगी। अभिषेक और ज्योति की सबसे सफल भारतीय कम्पाउंड जोड़ी का विश्व कप में इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल यांकटन में विश्व कप फाइनल में रजत पदक के रूप में आया था। इस जोड़ी ने अतीत में विश्व कप में कांस्य भी जीता है।