logo

जम्मू-कश्मीर में 150 फीट गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस; 21 की मौत; 69 घायल

jammu1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस दुर्घटना की शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। खबर लिखने तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 21 लोगों की मौत हुई है। जबकि 69 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल भारतीय सेना, एसडीआरएफ और पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।


शिव खोड़ी जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों से भरी बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोड़ी जा रही थी। इसी दौरान जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस भीषण बस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कालीधर क्षेत्र में यह बस सड़क से फिसलकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
   

Tags - Jammu and KashmirJammu and Kashmir  newsus full of devotees fell into a ditch7 died 25 injured