लुधियाना:
एक परिवार दिन भर का थका-मांदा सो रहा था कि तभी उनकी झोंपड़ी में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। इस दुखद हादसे की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Punjab | Seven members, including 5 children of a family, were burnt alive in a fire that broke out in their hut in Ludhiana. The incident occurred at around 2 am when all the family members were sleeping in the shanty: Baldev Raj, Sub Inspector, Police Station Tibba pic.twitter.com/E1zPfjR7gR
— ANI (@ANI) April 20, 2022
लुधियाना के टिब्बा थानाक्षेत्र की घटना
घटना पंजाब के लुधियाना शहर की है। मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना में झोंपड़ी में आग लग जाने की वजह से पांच बच्चों सहित परिवार के कुल 7 लोगों की मौत हो गई। जहां ये घटना हुई वो इलाका टिब्बा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आता है। टिब्बा थाना के उपनिरीक्षक बलदेव राज ने बताया कि घटना तड़के 2 बजे की है।