द फॉलोअप डेस्क
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक विवाह समारोह से घर लौट रही आदिवासी समाज की 3 नाबालिग और एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के 3 घंटे के भीतर ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाबालिग है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 23 अप्रैल की रात लगभग डेढ़ से 2 बजे के बीच हुई, जब लड़कियां और युवती विवाह समारोह में शामिल होने के बाद घर जा रही थीं। आरोपियों ने जंगल में उन्हें रोककर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश मात्रे, लालचंद खरे, अज्जु बगडते, राजेन्द्र कावरे, अजेन्द्र बाहे, मानिराम बाहे और एक नाबालिग शामिल हैं।