अहमदाबाद:
अहमदाबाद (Ahmedabad) में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल का स्लैब टूट (13th floor slab broken) गया और इस पर काम कर रहे 8 मजदूर नीचे गिर गए। इन 8 मजदूरों में से 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत अहमदाबाद सिविल अस्पताल (Ahmedabad Civil Hospital) में भर्ती कराया गया। वहीं घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन (Ahmedabad Police) और अहमदाबाद फायर ब्रिगेड (Ahmedabad Fire Brigade) के कर्मी राहत कार्य में जुटे हैं।
PMO इंडिया की ओर से किया गया ट्वीट
इस घटना पर PMO इंडिया के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। लिखा है कि अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत में हुआ हादसा दुखद है। हादसे में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है। साथ ही यह भी लिखा है कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करें। बताया जाता है कि स्लैब कमजोर था।
The mishap at an under-construction building in Ahmedabad is saddening. Condolences to those who have lost their family members in this mishap. I hope the injured recover soon. The local authorities are providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 14, 2022
इस वजह से टूट गया था स्लैब
फायर ब्रिगेड के कर्मी से मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर एक साथ स्लैब पर खड़े थे। बताया जा रहा है कि ज्यादा वजन होने से यह हादसा हुआ। स्लैब कमजोर था और इतने लोगों का वजन एक साथ नहीं थाम सका। स्लैब टूटते ही सभी 8 मजदूर एक साथ नीचे गिरे। फायर ब्रिगेड कर्मी ने कहा कि हालांकि मजदूरों की सेफ्टी के लिए 8 वें मंजिल पर एक नेट भी लगाई गई थी लेकिन वो कमजोर निकला। मजदूर नेट के साथ नीचे गिर गए। इनमें से 2 मजदूर ग्राउंड फ्लोर पर जबकि 6 बेसमेंट में गिरे।