द फॉलोअप डेस्कः
रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय के बाहर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक इरफान अंसारी व अन्य विधायक और कार्यकर्ता जमा हुए हैं। ईडी कार्यालय के बाहर भारी संख्यां में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी पर दर्ज मामले के विरोध में किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक बस पर सवार होकर पहुंचे थे।