logo

वर्ड फ्लू : महाराष्ट्र में वर्ड फ्लू की दस्तक! कोरोना की थमती रफ्तार के बीच ठाणे में 100 मुर्गियों की अचानक मौत

pultryfarm.jpg

ठाणे: 

कोरोना के थमते मामलों के बीच वर्ड फ्लू के खतरे ने दस्तक दी है, हालांकि ये वर्ड फ्लू ही है इसकी पुष्टि होना3 बाकी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में तकरीबन 100 मुर्गियों की मौत हो गई है। इन मुर्गियों की मौत अचानक हुई है। वर्ड फ्लू के खतरे के बीच मुर्गियों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। 

पुणे की प्रयोगशाला भेजा गया सैंपल
ठाणे जिले के डीएम राजेश जे नार्वेकर ने बताया कि मृत मुर्गियों का सैंपल पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में भेजा गया है। सैंपल की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मुर्गियों की मौत का कारण क्या है। कारण जो भी हो लेकिन कोरोना के खतरे के बीच इस तरह से मुर्गियों की मौत ने इलाके में लोगों में दहशत पैदा कर दिया है। वे आशंकित हैं। 

तकरीबन 25 हजार पक्षियों की मौत संभव
ठाणे के जिलाधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में प्रभावित पोल्ट्री फार्म के 1 किमी के दायरे में आने वाले तकरीबन 25,000 पक्षियों की मौत हो जाएगी। जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण को नियंत्रित करने का उपाय करने का आदेश दिया गया है।