logo

पीएम मोदी से मिले अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, परिवार संग पहुंचे प्रधानमंत्री आवास

pm_modi9.jpg

रांची 

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पहुंचे। वेंस इस मुलाकात में अकेले नहीं थे—उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी उनके साथ थे। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे वेंस परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री आवास पर इस खास मेहमान के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था, और मोदी ने उनके सम्मान में एक औपचारिक डिनर भी होस्ट किया।
चार दिन के भारत दौरे पर आए उपराष्ट्रपति वेंस का विमान सोमवार सुबह 9:45 पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।


सूत्रों के मुताबिक, वेंस और मोदी के बीच मुलाकात में भारत-अमेरिका व्यापार, टैरिफ से जुड़े मसले, रक्षा सहयोग, क्वाड और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत संभव है। इसके अलावा यह यात्रा राष्ट्रपति ट्रंप के संभावित भारत दौरे की पृष्ठभूमि तैयार करने के लिहाज़ से भी खास मानी जा रही है। दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद वेंस अपने परिवार संग अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के लिए भी पहुंचे। मंदिर की भव्यता देखकर उनके बच्चे बेहद खुश हुए। दर्शन के बाद वेंस ने भारतीय संस्कृति और सत्कार के लिए आभार जताया और कहा कि यह अनुभव उनके परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest